डिजीटल डेस्क : Breaking – यूपी के लखनऊ में गिरी बिल्डिंग, मलबे में 20 दबे और 1 की मौत, सीएम योगी ने मौके पर भेजी राहत टीमें। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। इसमें शहीद पथ पर एक बिल्डिंग भरभरा कर गिरने से मलबे में करीब 20 लोग दबे गए जबकि एक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल मौके पर राहत औ बचाव टीमों के भेजा। मलबे दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।
मलबे से 13 को सुरक्षित बाहर निकाला, 5 की हालत गंभीर
पुलिस के साथ दमकल की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक 13 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मलबे में दबने से एक की मौत हो चुकी है।
निकाले गए लोगों में से 5 की हालात बेहद गंभीर है। मरने वाले का नाम जसमीत साहनी है। इसी का दवा गोदाम है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की तीन मंजिला है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंची हुई हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर हैं।
भारी बारिश के चलते बिल्डिंग के ढहने का अंदेशा, सीएम ले रहे अपडेट
यह वाकया लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर के पास शहीद पथ पर एक पुरानी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। अंदेशा है कि भारी बारिश की वजह से यह बिल्डिंग गिरी है।
हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 20 लोग मौजूद थे। हादसे की सूचना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार राहत और बचाव कार्य का अपडेट ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार मलबे से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हैं।
मौके पर कई एंबुलेंस मौजूद हैं जिनकी मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि वह भी मौके पर पहुंचें और राहत कार्य में तेजी लाएं। सीएम ने घायलों के उपचार के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एसडीएम सरोजनी नगर ने बताया कि अभी तक 10 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
Highlights