Saturday, August 9, 2025

Related Posts

Breaking: धनबाद में मौत मामले पर फूटा गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने 8 लेन रोड को किया जाम

धनबाद. जमीन विवाद में हुई मारपीट एवं मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज 8 लेन रोड जाम कर दिया है। इससे आवागमन ठप हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद के बारामुरी खटाल के निकट मारपीट हुइ थी। इसमें मोतीलाल यादव की मौत हो गयी थी। इसमें सांसद समर्थक शिबू गोप पर आरोप लगा था। परिजन और स्थानीय शव के साथ आगजनी कर रहे हैं। वहीं सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर दल बल के साथ मौजूद है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास चल रहा है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe