Breaking: झारखंड में फिर एक बार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय हो गए हैं. जिस पर पुलिस शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत इस बार पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू पुलिस ने एक डोडा तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पलामू की सदर थाना की पुलिस सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर वाहन जांच कर रही थी. इस जांच अभियान के दौरान पुलिस को एक उत्तर प्रदेश की पंजीकृत सफेद एर्टिगा कार दिखी. जिसकी जांच करने पर पुलिस को कार के अंदर से विशाल मात्रा में डोडा मुसी बरामद हुई है. जांच कर रही पुलिस की टीम ने डोडा के साथ दो तस्करों को मौके पर पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इस डोडा का कुल वजह लगभग 101 किलो 870 ग्राम है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: Vaibhav Suryavanshi का शतक बेकार, पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पड़ी भारी
Breaking: सफेद कार ने की पुलिस को चकमा देने की कोशिश
पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी रोड से पड़वा की ओर एक खास गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा मुसी की तस्करी की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन कर रहे थे. पुलिस की टीम ने तुरंत सिंगरा कला स्थित घर आंगन ढाबा के पास घेराबंदी की.
घेराबंदी के दौरान दोपहर करीब 12:50 बजे डालटनगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी को रोका गया. रोकने के दौरान सफेद अर्टिगा कार ने पुलिस को चकमा भी देने का प्रयास किया. मगर सतर्क पुलिस टीम ने अर्टिगा कार को चारों तरफ से घेर लिया. कार को साइड लगाकर जब पुलिस ने इस कार की जांच की तो, कार के अंदर से चार बड़े प्लास्टिक के बोरे मिले, जिनमें 101 किलो 870 ग्राम डोडा मुसी को पैक किया गया था.
पलामू से विनोद सिंह की खबर…
Highlights
