Desk – बड़ी खबर सियासत से आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने पार्टी छोड़ दी है। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों में से एक है। बताया जा रहा है कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में भी लगा था कांग्रेस को झटका
बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी का दामन थाम लिया था। इनमें सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर,राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो और इंदर दत्त लखनपाल शामिल थे। ये सभी विधायकों ने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की थी।
लोकसभा चुनाव का ऐलान
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
चुनाव से पहले