पटना : बिहार में सियासी हलचल जारी है। आज बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू हो गई है। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में उपनेता हरि सहनी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और विधायक नंदकिशोर यादव सहित तमाम सांसद और विधायक बीजेपी कार्यालय मौजूद हैं।
कुमार गौतम की रिपोर्ट