Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Breaking : BJP प्रदेश अध्यक्ष के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के बॉडीगार्ड ने अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली है। घटना बिहार विधान परिषद फ्लैट का है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। सीआरपीएफ जवान का नाम आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है। गोली किस तरह लगी है अभी जांच की जा रही है। बॉडीगार्ड ने प्रदेश अध्यक्ष के सरकारी आवास में ही गोली मारकर आत्महत्या की है।

गया जिले के रहने वाले हैं CRPF जवान आशुतोष मिश्रा

आपको बता दें कि घटना के वक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे। मृतक आशुतोष मिश्रा गया के रहने वाला था। थानेदार सचिवालय संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पिस्टल से गोली चली है। मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम मौजूद है। जांच पड़ताल की जा रही है।

गया जिले के रहने वाले हैं CRPF जवान आशुतोष मिश्रा

यह भी देखें :

जायसवाल के सरकारी आवास पहुंची सचिवालय DSP अनु कुमारी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्डन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जिसे मौके पर ही आशुतोष कुमार मिश्रा की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी समेत दो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। डीएसपी सचिवालय ने कहा कि प्रथम दृश्य आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी भी बिंदु पर पहुंचेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।

यह भी पढ़े : शादी की खुशियां मातम में बदली : ट्रक और कार की टक्कर से 4 की मौत, 3 घायल

चंदन कुमार तिवारी और कौशल किशोर की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe