पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट सीबीआई की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गई है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 25 अगस्त को होगी।
बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। सीबीआई के मुताबिक, लालू प्रसाद को पांच मामले में अलग-अलग सजा हुई थी। 15 फरवरी 2022 को सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू यादव को दोषी करार दिया था। यह डोरंडा ट्रेजरी से जुड़ा मामला था। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध तरीके से 139.35 करोड़ रुपए निकालने का आरोप था.