Ramgarh : रामगढ़ जिले के सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र सीबीआई की कार्रवाई के बाद सिरका परियोजना रोड सेल अवैध वसूली को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है। रामगढ़ जिला प्रशासन के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के द्वारा रोड सेल मामले में अवैध वसूली भ्रष्टाचार को लेकर पत्र जारी कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद और रामनवमी पर माहौल खराब किया तो खैर नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश…

पत्र सीसीएल महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र के नाम से जारी किया गया है, जबकि जांच रामगढ़ सीओ और थाना प्रभारी रामगढ़ को करने के लिए अधिकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Bugdet Session : सदन में विधायक प्रदीप यादव ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग, मंत्री ने कहा जल्द होगी गणना…
Breaking : अवैध वसूली करने का लगा है आरोप
बताया जाता है कि कांग्रेस के महासचिव रामगढ़ समसूद खान ने सिरका लोकल सेल में हजारों मजदूरों के नाम पर सिरका सेल संचालन समिति के द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया था। जिसका संज्ञान लेने के बाद रामगढ़ प्रशासन ने अवैध वसूली पर रोक लगाया था।

ये भी पढ़ें- Sahibganj में 5 आदिम जनजाति के बच्चो की रहस्यमयी तरीके से मौत, दहशत के साये में…
बीते 20 दिसंबर 2024 को कांग्रेस व सिरका सेल संचालन समिति के बीच आपसी समिति के बाद अवैध रूप से अर्जित किए गए पैसों को सेल के मजदूरों के बीच वितरण करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- Lohardaga Accident : बॉक्साइट लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत के बाद…
सूत्र बताते हैं कि मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रामगढ़ समसूद खान के नेतृत्व में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की। कल 25 मार्च को रोड सेल सिरका से जुड़े लिप्टरो, संचालन समिति के लोगों को एसडीओ कार्यालय रामगढ़ बुलाया गया है, इसके बाद स्थिति आगे साफ हो पाएगी।
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights