Ranchi : जेएमएम के बागी नेता लोबिन हेंब्रम के बीजेपी में जाने के बाद जेएमएम के एक अन्य नेता और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भी बीजेपी में जाने की अटकले लगाई जा रही है। राजनीतिक गलियारे में उड़ रही अफवाहों के बीच आज न्यूज 22स्कोप से बातचीते के दौरान चंपई सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है।
क्या सच और क्या झूठ मुझे कुछ नहीं पता है
पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्या सच और क्या झूठ मुझे कुछ नहीं पता है। मैं जहां पर हूं वहीं पर ठीक हूं। मुझे खुद नहीं पता कि मैं किस जगह जा रहा हूं।
आगे लोबिन हेंब्रम से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोबिन से मुलाकात हुई थी लेकिन भाजपा में जाने को लेकर बात नहीं हुई। बातचीत के बाद चंपई सोरेन रांची से जमशेदपुर आवास के लिए रवाना हुए।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—–