पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा व विधान परिषद में सदन की कार्यवाही चल रही है। आज की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार सदन पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार बिहार विधानसभा हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री जमा खान भी मौजूद थे।
वहीं बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर और अंदर खूब हंगामा किया। विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ सदन में प्रदर्शन किया।
कुमार गौतम की रिपोर्ट