Breaking : CM नीतीश लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, फूलपुर सीट से आजमा सकते हैं किस्मत

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के फूलपुर संसदीय सीट से किस्मत आजमा सकते हैं। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बता दें कि सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलने पर जदयू नेताओं ने नारेबाजी की। साथ ही देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के साथ काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने एक अन्ने मार्ग सीएम हाउस पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनाने को लेकर नारेबाजी भी की और कहा देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो।

वहीं जदयू के नेताओं ने कहा पार्टी को विस्तार से आगे बढ़ाएंगे। यूपी में बातचीत हुई है। हमारे नेता का यूपी में कार्यक्रम लगाने के लिए बात हुआ और उनसे अनुरोध किया है की यूपी में वाराणसी, मिर्जापुर और फूलपुर में से किसी भी सीट से नीतीश कुमार चुनाव लड़ें। उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड काफी सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। सीएम नीतीश से हमने यूपी से चुनाव लड़ने के लिए कहा है फैसला नीतीश कुमार करेंगे। नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता है जो देश के दूसरे गांधी और जयप्रकाश और लोहिया के रास्ते चलने वाले नेता है। जदयू नेताओं ने कहा कि नितीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतकर सदन में जाए और भारत के प्रधानमंत्री बने।

वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यूपी के नेता है, इनसे पूछिए हम तो रोज बक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जो पार्टी के प्रमुख नेता हैं। लगभग एक साल से मुख्यमंत्री से मिले नहीं थे तो आज मिलने का समय मिला था। लगभग 70 से 75 प्रमुख नेता मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। किस तरह से पार्टी को वहां बढ़ाया जाए और मजबूत किया जाए। इसको लेकर नीतीश कुमार ने बात किया। सदस्यता अभियान और पार्टी के कार्यक्रम को तेज चलने का निर्देश नीतीश कुमार ने दिया है। हम तय नहीं कर सकते है कि मुख्यमंत्री कहा से चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ता आए है उनसे पूछ लीजिए।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: