Ramgarh : सुबह-सुबह रामगढ़ से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में बीच रास्ते में एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेलर अनियंत्रित होकर घाटी में बीच रास्ते पर ही पलट गई है। इस घटना में एक व्यक्ति के मौत की भी सूचना है।
Breaking : वाहनों की लगी लंबी कतार
हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। घटना के बाद रास्ते के एक ओर आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। फिलहाल वाहनों को जाम मुक्त किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- एसएस रामचंद्र राव होंगे झारखंड हाईकोर्ट के नए Chief Justice…
बताते चलें कि रामगढ़ में चुटुपालू घाटी पर आए दिन भीषण दुर्घटनाएं होती रहती है। यह की संकरी और घुमावदार रास्तों को चालक समझ नहीं पाते हैं और दुर्घटना जैसी हादसे हो जाते हैं।