Monday, September 29, 2025

Related Posts

Breaking : CM Yogi का ऐलान – प्लास्टिक फ्री होगा महाकुंभ 2025

डिजीटल डेस्क : BreakingCM Yogi  का ऐलान – प्लास्टिक फ्री होगा महाकुंभ 2025। रविवार को प्रयागराज पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने मेला स्थल का भ्रमण किया, गंगा पूजन किया और लेटे हुए बड़े हनुमानजी के दर्शन-पूजन के उपरांत उनकी आरती की।

फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री नंद गोपाल नंदी संग साधु संतों से बैठक की। फिर महाकुंभ 2025 के लोगो का अनावरण कर मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ ने घोषणा की कि – इस बार महाकुंभ 2025 प्लास्टिक फ्री होगा।

महाकुंभ 2025 मेला स्थल पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

CM Yogi ने इसी क्रम में आगे कहा कि –‘ स्वच्छता के लिए प्लास्टिक फ्री कुंभ होगा। जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के लिए हमें फिर से काम करना है। यहां पर एंटी ड्रोन सिस्टम लागू होना चाहिए। एआई टूल के माध्यम से सेक्योरिटी एंड सेफ्टी का बेहतर प्रबंधन भी यहां दिखना चाहिए।

व्यवस्था से जुड़े हुए लोगों का व्यवहार श्रद्धालुओं के साथ बढ़िया होना चाहिए। जो भी कार्मिक यहां तैनात किए जाएं, वे सिविलियन हों, विभिन्न संगठनों से जुड़े स्वयंसेवक हों या फोर्स के हों। यूपी पुलिस के हों, पीएसी के हों, होमगार्ड के हों या अन्य किसी भी विभाग के हों, उनकी काउंसिलिंग और ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है।

प्रयागराज कुंभ 2019 में इस मामले में बहुत अच्छा कार्य किया था। आज लोगो जारी हो गया है।

मैं चाहूंगा कि सूचना विभाग प्रयागराज मेला अपराधीकरण के साथ में मिलकर के सुनिश्चित करें कि एक तो उत्तर प्रदेश के अंदर हर जिला मुख्यालय पर, हर रेलवे स्टेशन पर, देश के हर एयरपोर्ट पर और अन्य प्राइम लोकेशन पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 का ये लोगो को वहां डिस्प्ले करवाएं’।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe