गाजीपुर: Breaking – सीएम योगी ने भर दी हॉकी के चैम्पियन खिलाड़ियों की झोली, डीएसपी बनाने के साथ एक-एक करोड़ देने का ऐलान। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के करमपुर स्टेडियम पहुंचे।
यहां उन्होंने ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के साथ ही उनके परिजन को सम्मानित किया। लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी- ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल की झोली भी इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने भर दी।
सीएम योगी ने दोनों को एक-एक करोड़ रुपये लखनऊ में जल्द होने वाले सम्मान समारोह में दिए जाने की घोषणा के साथ ही दोनों को प्रदेश पुलिस में डीएसपी रैंक का अधिकारी बनाने का ऐलान भी किया।
ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के हर खिलाड़ी को मिलेंगे 10 लाख
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे याद है पिछले टोक्यो ओलंपिक में ललित उपाध्याय पदक विजेता हाकी टीम में थे और उस पूरी टीम को हमने लखनऊ के स्टेडियम में सम्मानित किया था। इस बार भी जल्द ही लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित कर सभी को सम्मानित करेंगे।
लखनऊ में होने वाले समारोह में इन दोनों खिलाड़ियों (ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल) को 1-1 करोड़ रुपये प्रदान करने जा रहे हैं। ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले यूपी के हर खिलाड़ी को हम 10-10 लाख रुपये देंगे। मेरठ की पारूल चौधरी, प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी और प्राची इनमें शामिल हैं।
सीएम योगी – यूपी सरकार ने 500 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी खेलो इंडिया के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उसी क्रम में यूपी सरकार भी सतत कार्यरत है। हमने 500 खिलाड़ियों को शासकीय नौकरियां दी हैं, उन्हें सम्मान दिलाया है।
यूपी सरकार की ओर से हम ओलंपिक में एकल में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़, रजत जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य जीतने पर 2 करोड़ देने की व्यवस्था किए हैं। खेल के को बढ़ावा देने के लिये सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सरकार लगातार वित्तीय सहायता दे रही है।
निजी खेल एकेडमी को भी प्रदेश सरकार वित्तीय मदद मुहैया करा रही है। युवक मंडल दल और महिला मंडल को मुफ्त स्पोर्ट्स किट मुहैया कराए जा रहे हैं ताकि हमारी खेल प्रतिभाओं को मौका मिले और वे दुनिया में देश का नाम रोशन के लिए मजबूत बुनियाद पा सकें।
राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय की मेहनत को सीएम योगी ने सराहा
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजकुमार पाल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की कहानी अत्यंत प्रेरणादायक है। अल्पायु में ही इनके पिता का स्वर्गवास हो गया था लेकिन इनकी मां ने हिम्मत नहीं हारी। अपने तीनों बेटों के लालन-पालन के साथ ही उन्होंने तीनों के खेल प्रतिभा निखारने में भी अपना सर्वस्व त्याग किया।
आज एक बेटा ओलंपिक में परचम फहराकर लौटा है और उसे अब यूपी सरकार अपने पुलिस का सीधे तौर पर डिप्टी एसपी बना रही है। यह राजकुमार पाल की मां की क़ड़ी साधना का भी फल है और स्वर्ग में बेटे की इस सफलता पर राजकुमार के दिवंगत पिता भी खुश होंगे।
सीएम योगी ने ललित उपाध्याय की भी तारीफ की। सीएम ने कहा कि ललित उपाध्याय के माता पिता की साधना का नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर है। ललित उपाध्याय पहले ही डिप्टी एसपी हो चुके हैं।
दोनों खिलाड़ियों के अभिभावकों को सीएम योगी ने किया सम्मानित
सीएम योगी आदित्य नाथ ने ओलम्पियन ललित उपाध्याय और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। सीएम ने ओलम्पियन राजकुमार पाल को भी सम्मानित किया। सीएम की ओर से राजकुमार पाल के परिजन को सम्मानित किया गया।
सीएम की ओर से राजकुमार की मां, दोनों भाइयों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। मेघबरन स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियों, कोच को सीएम ने सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल ने भारत के हाकी का गौरव से फिर से बहाल कराने में सक्रिय भागीदारी की।
हाकी में फिर से भारत का दिन आने वाला है, इन युवाओं ने उसकी शुरूआत भी कर दी है। ये खिलाड़ी युवा ऊर्जा के धनी हैं। ये दोनों वाराणसी-गाजीपुर से संबंधित हैं।
सीएम योगी – हर गांव में मैदान और ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बनाने पर काम जारी
सीएम योगी ने समारोह में मौजूद युवाओं से इसी क्रम में आगे कहा कि आप देश के लिए खेलेंगे तो देश आपके लिए जान लगाएगा। हर ग्राम पंचायत में एक खेल का मैदान और हर ब्लॉक स्तर पर एक मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर एक स्टेडियम के लक्ष्य पर काम जारी है।
अभी प्रदेश के 18 जिलों में 44 खेल छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में हाकी स्टेडियम बन रहा है, जिसका नाम मेजर ध्यान चन्द्र के नाम पर होगा। इसी क्रम में गाजीपुर के मेघबरन स्टेडियम में स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह के मूर्ति का अनावरण की भी तैयारी है जिसे करने आऊंगा।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने की। इस दौरान मंच पर सांसद संगीता बलवंत बिंद, प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।