जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
डिजीटल डेस्क : सीएम योगी का ऐलान– अखंड भारत ही मजहबी उन्माद का है समाधान, बांग्लादेश व पाकिस्तान का मिटेगा अस्तित्व।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में हजरतगंज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में काफी अहम बयान दिया है।
उनके निशाने पर कांग्रेस और उसके समर्थक सियासी दल तो रहे ही लेकिन पड़ोसी मुल्कों में जारी मौजूदा उन्मादी माहौल पर भी सीएम योगी अपने ही अंदाज में बातें रखीं तो सभा में सीएम योगी के लिए कई बार जमकर नारे गूंजे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। विभाजन की त्रासदी फिर नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक की चिंता की। जाति के नाम पर विभाजन की कोशिश हो रही है। बांग्लादेश में आज वही हो रहा है, जो 1947 में हुआ था। वहां फिर से पाकिस्तान के जैसे हालात हैं। उसका विलय भारत में होना तय है।
बांग्लादेश में हिंदू जान की गुहार लगा रहे हैं और बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कोई कुछ नहीं बोल रहा है। भारत में कुछ लोगों के मुंह सिले हुए हैं। वहां (बांग्लादेश में ) मजहबी उन्माद की स्थिति है।
इसी क्रम में अपने संबोधन के आखिर में सीएम योगी ने कहा – ‘हमें इस मजहबी उन्माद से देश और दुनिया को बचाने के लिए आह्वान करना होगा। मुझे लगता है कि यह मजहबी उन्माद एकता के माध्यम से ही समाप्त होगा। महर्षि अरविंदों का अखंड भारत का सपना ही मजहबी उन्माद का समाधान होगा।’
बांग्लादेश के हालात पर खुलकर बोले सीएम योगी, वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की हिम्मत को सराहा
सीएम योगी ने विभाजन के मसले पर मौजूदा पड़ोसी मुल्कों के हालात पर अपनी बात खुलकर रखी। कहा कि ‘सिंधी बाहुल्य सिंध प्रांत को पाकिस्तान के अंदर क्यों जाने दिया गया? बांग्लादेश की आबादी 1947 में कितनी थी और वहां तब कितने हिंदू थे। तब बांग्लादेश में 22 फीसदी हिंदू थे और आज उनकी संख्या बमुश्किल 7 फीसदी रह गई है।
उसमें भी एक हफ्ता पहले आप सभी ने चटगांव का वह दृश्य देखा होगा जब वहां लाखों हिंदू जुटे थे और दुनिया के सामने अपनी गुहार लगा रहे थे। मैं उन हिंदुओं का अभिनंदन करूंगा जिन्होंने इतना साहस किया कि बांग्लादेश में रहकर भी नरपिशाचों के सामने बिना डरे भावी पीढ़ी को बचाने के लिए दुनिया को मौजूदा बांग्लादेश का वास्तविक चेहरा दिखाया है।
हमारी सबकी सहानुभूति बांग्लादेश के उन पीड़ित हिंदुओं के साथ होनी चाहिए जो बांग्लादेश में मौजूदा समय में अमानवीय अत्याचार के शिकार हो रहे हैं’।
मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर रही कांग्रेस, बोले – अपने पाप और धोखे के लिए कभी माफी नहीं मांगेगी कांग्रेस
सीएम योगी संयमित लहजे ही सही लेकिन अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस को सीधे तौर पर निशाने पर लिया। कहा कि ‘कांग्रेस देश में विभाग की त्रासदी के लिए और समय -समय पर देश के साथ हुए धोखे लिए कभी देश की जनता से माफी नहीं मांगेगी क्योंकि उनका चरित्र कभी भी इस प्रकार का नहीं रहा है।
कांग्रेस का असली चरित्र अधिनायकवादी रहा है और उसे जब भी मौका मिला तो उसने देश के अंदर लोकतंत्र के गले को घोंटने की कोशिश की। वर्ष 1975 इसका उदाहरण है। जब नागरिकों ने अधिकारों की बात की तो कांग्रेस ने उन्हें आपस में लड़ाने का काम किया।
देश के अंदर भाषाई विवाद, क्षेत्रीय विवाद, सनातन राष्ट्र में हिंदू और सिखों को आपस में लड़ाने की कोशिश, ऐसे तमाम पाप कांग्रेस के हैं जिन्हें कभी माफी नहीं दी जा सकती। इसलिए हमें आइंदा के लिए ऐसी शक्तियों से सावधान रहना है कि फिर से विभाजन की त्रासदी सामने न आने पाए’।
बांग्लादेश की मौजूदा हालत को आजादी काल से जोड़ सीएम योगी ने दिए कई गूढ़ संदेश, विरोधी दल भी रहे निशाने पर
अपने इसी संबोधन के क्रम में जब सीएम योगी ने बोलना शुरू किया तो दीर्घा में बैठे लोगों को अंदाजा हो गया था कि मुख्यमंत्री आज कुछ ज्वलंत मुद्दों पर बोलेंगे और तीखा भी बोलेंगे। इसी कारण रह-रहकर योगी-योगी के नारे भी लगे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही रौ में रहे।
बोले – ‘14 अगस्त 1947 को जब विभाजन की त्रासदी हो रही थी और 15 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा तिरंगा फहराकर कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश की आजादी का जश्न मनाया जा रहा था तो उसी समय लाखों लोग अपनी मातृभूमि और परिवारों को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे थे।
किस प्रकार की यातनाएं उन पर पड़ रहीं थीं? किस प्रकार का दृश्य था? किस के प्रकार के अमानवीय अत्याचार हो रहे थे? ये किसी से छुपा नहीं है। ये दृश्य सबकुछ बोल देते हैं। दुनिया का सपने संपन्न देश 1947 तक आते-आते दुनिया का सबसे दरिद्र देश बन गया था। ये क्यों हुआ, क्या हम जानते नहीं है?
हमारी कुछ कमजोरियां रहीं और हमने कुछ आक्रांताओं को आने के लिए अपने यहां जगह दी। जो गलतियां इतिहास के काले अध्यायों के उन पन्नों में कैद हैं, क्या वही गलतियां देश में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा नहीं की जाती हैं। जाति के नाम पर जातीयता के नाम पर आज फिर राजनीतिक दलों द्वारा विभाजन के उसी कगार पर पहुंचाने की कुचेष्टा की जा रही है’।
Also Read : Breaking – कोलकाता निर्भया कांड : सीबीआई की कई टीमें एक साथ पहुंचीं कोलकाता
सीएम योगी बोले – केवल चेहरे बदले लेकिन घटनाएं और नतीजे नहीं… बांग्लादेश में फिर वही हो रहा…
इसके बाद तो फिर मुख्यमंत्री सीधे मुद्दे की बात शुरू की। कहा कि ‘परिणाम क्या है? परिणाम वही है…आपके सामने है…केवल तिथि बदली है…चेहरे बदले होंगे लेकिन घटनाओं का स्वरूप उसी प्रकार का है। जो 1947 में हुआ था, वही तो पाकिस्तान में आज भी हो रहा है।
वही तो बांग्लादेश कहा जाने वाले पूर्वी पाकिस्तान में आज हो रहा है। उस समय 10 लाख हिंदू-सिख सभी एक साथ काटे गए थे, और आज भी वही आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ बहन व बेटियों के साथ वही अत्याचार, उसी प्रकार की त्रासदी का दृश्य आज फिर हम सबके सामने है।
और इस सबके बावजूद इस तरह के कार्यक्रमों बस एक औपचारिकता बना करके हमलोग केवल अपनी बात करने तक सीमित हो जाते हैं। आखिर कब इतिहास की इन गलतियों से सबक सीखेंगे? और आज मैं आप सबसे यही कहने के लिए आया हूं।
हम आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी जी के जिन्होंने इतिहास के इन काले अध्यायों से परदा उठा करके देश की जनता की आंखों को खोलने का काम किया है, इतिहास के इन गलतियों के परिमार्जन के लिए रास्ता बनाया है’।
महर्षि अरविंदों की बात के बहाने सीएम योगी ने देश और दुनिया के लिए दिया सबसे अहम संबोधन
लखनऊ में बुधवार के कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सीएम योगी मानों पूरा मन बना कर आए थे कि आज उन्हें बांग्लादेश के प्रकरण पर न केवल देश बल्कि दुनिया के लिए भी करारा संदेश देना है। इसी क्रम में प्रतिपक्षी सियासी दलों को भी जमकर आड़े हाथ लेते हुए एक बड़ी लकीर भी खींची।
सीएम योगी ने कहा कि – ‘जो 1947 में हुआ था, वही आज हो रहा है बांग्लादेश में। डेढ़ करोड़ हिंदू चिल्ला-चिल्ला करके अपनी अस्मिता को बचाने की गुहार लगा रहे हैं और दुनिया के मुंह सिले हुए हैं। भारत में कथित सेकुलरिस्टों के मुंह सिले हुए हैं। एक भी शब्द इनका नहीं निकल रहा है क्योंकि उनको भय है कि निरीह लोगों के पक्ष में आवाज निकाली तो इनका वोट बैंक खिसक जाएगा।
वोट बैंक की चिंता है लेकिन इनकी मानवीय संवेदना मर चुकी है। मानवता की रक्षा के लिए एक भी शब्द इनके मुंह से नहीं निकलता और नहीं निकलेगा क्योंकि आजादी के बाद इन्होंने लगातार उसी प्रकार की राजनीति को प्रेरित किया है। ये लगातार बांटो और राज करो की नीति पर काम करते रहे। अंग्रेजों से इन्होंने सत्ता प्राप्त नहीं की बल्कि ब्रिटिशर के मानस पुत्रों के रूप में सत्ता संचालन शुरू किया।
उसी का दुष्परिणाम लगातार अखंड हिंदुस्तान चुकाया है। लेकिन हमारा संकल्प है कि महर्षि अरविंद ने जो उद्घोषणा की थी कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है, या उसका भारत में विलय होगा या फिर पाकिस्तान इतिहास से हमेशा के लिए समाप्त होगा।
हमें उसे संदेह के निगाहों से नहीं देखना चाहिए, हमें मानना चाहिए कि वह होगा लेकिन इसके लिए हमें भी तैयार होना है। हमें अपनी उन गलतियों का परिमार्जन करना पड़ेगा, जिससे भारत में बाहरी आक्रांताओं को घुसने, यहां की परंपरा को संस्कृति को नष्ट करने का मौका मिला था। उसने देश विभाजन, भाषाई विभाजन, क्षेत्र और जाति विभाजन के रूप में हमें नुकसान पहुंचाया।
इसके लिए हमें राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ काम करना होगा और जब इस भाव के साथ काम होगा तो भी दुनिया की कोई ताकत भारत को सशक्त होने से नहीं रोक पाएगी। भारत की आजादी इस बात के लिए हम सबका आह्वान कर रही है।
याद रखना कि भारत केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं है बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है। जितनी स्वतंत्रता भारत ने अपने नागरिकों को दी, उतनी किसी अन्य देश ने नहीं।
हम सबको अपने संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। हमें सरदार बल्लभ भाई पटेल की दृढ़ता का सम्मान करना चाहिए और हमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति शत-शत सम्मान प्रकट करना चाहिए जिन्होंने खुद की पीड़ा को दबाते हुए देश को संविधान का उपहार दिया जो आज भी हमारा नेतृत्व करता है और मार्गदर्शन करता है।
महर्षि अरविंदो के संकल्प को पूरा करने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर आजादी के 100 पूरे होने पर 2047 तक विकसित और शक्तिशाली भारत के सपने को साकार करना है’।
पीएम मोदी के पहल की सीएम योगी ने जमकर की प्रशंसा
विकसित भारत और अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की प्रशंसा करते हुए सीएम योगी ने अपने तरीके से पूरी बात रखी। कहा कि –‘दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है क्योंकि उसे विश्वास है कि अगर भारत सुरक्षित है तो फिर विश्व की मानवता सुरक्षित है।
जब भी दुनिया में कोई संकट आता है तो लोग भारत की ओर देखते हैं और दुनिया का भारत के प्रति आकर्षण हमें एक नए भारत का दर्शन कराता है। बीते 10 साल में दुनिया की 10वीं बड़ी आर्थिक शक्ति से बढ़कर दुनिया की पांचवीं शक्ति बन चुके हैं और अगले 3 साल में दुनिया की तीसरे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाले हैं।
वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे बड़ा ताकत बनाना है और उसके देश के सभी नागरिकों को एकजुट हो करके एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को आत्मसात करते हुए विभाजनकारी शक्तियों को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ना होगा’।
विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में शामिल हुए सीएम योगी
इससे पहले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ निकली। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।
इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे। इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां थी। लोकभवन में पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर मौन पदयात्रा पर निकले। केंद्र में भाजपा की सत्ता आने के बाद से स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभाजन की स्मृतियों को याद किया जाता है।
विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, बलवीर सिंह औलख, विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप गुप्ता, उमेश द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि शामिल रहे।