Ranchi Breaking : राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया है। रातू के बड़ा तालाब के पास युवक का शव मिला है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना के बाद रातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और युवक के शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather : मॉनसून रूठी, अब इस दिन से होगी बारिश…
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार आज ग्रामीणों ने तालाब के पास एक युवका शव देखा। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक के शव को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या की गई है जिसके बाद उसके शव को यहां लाकर फेंका गया है। हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा। पुलिस मृत युवक के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है।
Breaking
Highlights
















