Report : Chuman Kumar
Bokaro : सजायाफता अपराधी शंकर रवानी को हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल के पास गोली मारकर
बाइक सवार 4 अपराधी फरार हो गए।
हरला पुलिस की मदद से जख्मी शंकर को बीजीएच में भर्ती कराया गया है।
बीजीएच में हरला व सेक्टर 4 पुलिस बल का जमावड़ा लगा हुआ है। ज्ञात हो कि शंकर रवानी तेहरे हत्याकांड
में स्जायाफ्ता है, और जमानत पर जेल से बाहर था।
उसने तीन युवकों को तलवार से काटकर जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था।
मौके पर सिटी डीएसपी तैनात पुलिस कर रही है जांच पड़ताल.