पटना : बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। इस बीच नियोजित शिक्षक आज का विधानसभा घेराव करने का फैसला लिया है।
बता दें कि सक्षमता परीक्षा को लेकर आज घेराव होना है। सुरक्षाकर्मियों ने बाईपास में शिक्षकों को रोक रखा है। कई नियोजित शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया है। आंदोलन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है।
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में नियोजित शिक्षकों ने अपने हक की मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि चार बजे के बाद हमलोग सभी विधानसभा का घेराव करेंगे। हमलोग डरने वाले नहीं है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर नियोजित शिक्षक खूब गरजे। शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। शिक्षकों ने कहा कि हमलोग डरेंगे नहीं। केके पाठक से हमलोग सुभाष चन्द्र बोस बनने के लिए तैयार हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट