Ranchi : राजधानी रांची में चुनाव आयोग की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बात करते कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ कोई काम किया तो चुनाव आयोग उस पर सख्त कार्रवाई करेगा।
Breaking : मतदान केंद्रों पर 100 परसेंट सीसीटीवी कवरेज होगी
आगे झारखंड में चुनाव कब होगा इस सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं। चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र के दौरे पर जल्द जाएगी। उसके बाद चुनाव की तारीखों पर मंथन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर 100 परसेंट सीसीटीवी कवरेज होगी।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—
Highlights

