राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बाच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीसरा टेस्ट गुरुवार से गुजरात के राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। भारत की पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त हासिल हुई है।
बता दें कि भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सरफराज आलम ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट (153 रन, 151 गेंद, 23 चौके, दो छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक लगाया। वहीं भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज (84/4), जसप्रीत बुमराह (54/1), कुलदीप यादव (77/2), रविचंद्रन अश्विन (37/1) और रविंद्र जडेजा (51/2) ने गेंदबाजी की। वहीं अश्विन ने टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।