Desk. बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। नारायनपुर में सुरक्षाकर्मियों ने ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है।
सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर
बता दें कि पिछले महीने मई में भी छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर के पास जंगल में आज नक्सलियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें में सात नक्सली मारे गए थे। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सली गोलीबारी करने लगे थे। इस पर जवाबी कार्रवाई में सात नक्सली मारे गए थे।
बता दें कि, अप्रैल महीने में भी छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें 29 नक्सली मारे गये थे। इनमें 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली डीवीसी कमांडर शंकर राव भी शामिल था। वहीं इस दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए थे।
Highlights