Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Breaking : हेमंत सरकार को बड़ा झटका, रिम्स निदेशक को हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक…

Breaking

Ranchi : रांची हाईकोर्ट ने रिम्स निदेशक डॉ. राज कुमार को हटाने के राज्य सरकार के फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 17 अप्रैल 2025 को जारी राज्य सरकार के आदेश को स्थगित करते हुए स्पष्ट किया कि मामले की अगली सुनवाई तक डॉ. राज कुमार अपने पद पर बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : बेखौफ अपराधी! पति की आंखों में पट्टी बांधकर पत्नी से दुष्कर्म में दो धराए, लूटपाट के बाद… 

यह मामला डॉ. राज कुमार द्वारा दायर उस याचिका से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने निदेशक पद से हटाए जाने को चुनौती दी थी। याचिका में उन्होंने दलील दी कि उनका कार्यकाल अभी शेष है और उन्हें बिना किसी ठोस कारण या जांच के हटाया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है।

Breaking : रिम्स में जुड़ा है मामला
Breaking : रिम्स में जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस… 

Breaking : शपथ पत्र के माध्यम से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब 

हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार सहित अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है और उनसे शपथ पत्र के माध्यम से जवाब मांगा है। कोर्ट ने साफ कहा कि राज्य सरकार यह स्पष्ट करे कि डॉ. राज कुमार को हटाने का निर्णय किस आधार पर लिया गया और क्या इस संबंध में कोई जांच या प्रक्रिया अपनाई गई थी।

ये भी पढ़ें- Jamtara Crime : अंधेरी रात में दुधारू गाय को स्कॉर्पियो में लादकर चलते बने, CCTV में कैद… 

न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगली विस्तृत सुनवाई की तारीख 6 मई 2025 निर्धारित की है। इस बीच, राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि वह सभी आवश्यक दस्तावेज और जवाब कोर्ट में प्रस्तुत करे। इस फैसले के बाद रिम्स प्रबंधन और चिकित्सा जगत में हलचल तेज हो गई है।

नीरज आर्या की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe