BREAKING: कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट, कई जवान घायल

Report : Santosh Verma

चाईबासा- पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट हुआ है.
 कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट
कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट

बताया जा रहा कि आईडी की चपेट में आने से कई सुरक्षा जवान घायल हुए हैं.

हालांकि अभी कितने जवान घायल हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

रांची से हेलिकॉप्टर भेजा गया है ताकि जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा सके.

 कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट
कोल्हान जंगल में फिर IED ब्लास्ट

घटना मुफ्सिल थाना क्षेत्र के हेसाबांध जंगल में सर्च अभियान के दौरान हुई आईईडी बलास्ट।

इस हादसे में 174 बटालियन सीआरपीएफ का एक जवान का घायल होने की खबर है.

अभी 17 नवंबर को भी चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा कर्मियों पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई थी.

नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आईईडी बलास्ट में एक जवान शहीद जबकि तीन जवानों का बुरी

तरह से घायल होने की खबर सामने आई थी.

ये सभी जवान सीआरपीएफ बटालियन 60 के थे. दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित

गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों की टोह में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ

60 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

उसी दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गए आईईडी बलास्ट की चपेट में आने सीआरपीएफ

60 बटालियन के तीन जवान घायल हो गए थे जबकि एक जवान को अपनी शहादत देनी पड़ी थी.

वहीं आज फिर से कोल्हान जंगल में IED ब्लास्ट की खबर सामने आई है.

जिसमें कई सुरक्षा बलों के घायल होने की सूचना है.

Chaibasa के टोंटो जंगल में IED ब्लास्ट,एक जवान शहीद, एक घायल

 

Share with family and friends: