Highlights
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धुर्वा में आयोजित कृषि ऋण माफी योजना में कहा कि किसानों का बैंक खेत है और खलिहान उसका एटीएम है। देश के कुछ उद्योगपतियों ने किसानों का पैसा लूट लिया है। आज देश के सवा सौ करोड़ लोगों को अगर उनके पास के पैसों को गिनने में लगा दिया जाये तो उम्र खत्म हो जाएगी लेकिन पैसे खत्म नहीं होंगे।
Breaking : MSP बढ़ाने के लिए इनके पास पैसे नहीं है
आगे उन्होंने कहा कि किसानों के MSP बढ़ाने के लिए इनके पास पैसे नहीं है लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के सैकड़ों करोड़ रुपए माफ करने के लिए पैसे हैं। दिल्ली में देश के लाखों किसान तीन काला कानून के खिलाफ डटे रहे। किसान को मान-सम्मान नहीं दोगे, तो किसान जब अपने पर अड़ गये तो अच्छे-अच्छे लोगों को भी घुटने टेकने पड़ते हैं।
एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री जहां तहां मंडरा रहे हैं
सीएम ने कहा कि मेरा प्रदेश सबसे गरीब है। हमारी सरकार 24 घंटे यहां के हर वर्ग के लिए काम करने में जुटी रहती है। पहले दो वर्षों तक कोरोना से लड़े, उसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले साजिश के तहत मुझे जेल में डाल दिया गया। लेकिन इनसे हम डरने वाले नहीं है। इनसे राजनीतिक और कानूनी दोनों तरह की लड़ाई लड़ेंगे।
आगे उन्होंंने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश के एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री जहां तहां मंडरा रहे हैं। वोट खरीदने में लगे हुए हैं, इनका अपना घर संभलता नहीं दूसरे के घर बचाने को चले हैं। ये वोट नहीं सरकार ही खरीदने में लगे रहते हैं। आज राज्य के 38 हजार पंजीकृत किसानों के 2लाख रुपए तक के ऋण माफ किया जा रहा है।