Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Jamshedpur: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जानिए किस गिरोह से हैं

Jamshedpur: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी कुख्यात सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।Jamshedpur: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से रिंकू सेठ गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम ने गोविंदपुर इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चारों अपराधी पकड़े गए, जबकि...

प्रभातम मॉल में सिक्युरिटी गार्ड और युवक के बीच हुई मारपीट, युवक घायल

Dhanbad: जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रभातम मॉल में शुक्रवार की शाम उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब वाहन लगाने को लेकर एक युवक और मॉल के सिक्युरिटी गार्डों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट में धैया खटाल निवासी 23 वर्षीय सुशील गिरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी नाक पर गहरा चोट लगा है और काफी खून बहा, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पार्किंग को लेकर हुआ विवादः घायल बिजली मिस्त्री सुशील गिरी ने बताया कि वह शुक्रवार को प्रभातम मॉल में गोलगप्पे खाने गया था। इसी दौरान गाड़ी...

बिहटा में वाहन जांच में मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार, लगभग 5 किलो गांजा बरामद

बिहटा में वाहन जांच में मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार, लगभग 5 किलो गांजा बरामद बिहटा : जिले के बिहटा थानांतर्गत बिहटा चीनी मील रास्ते में गांजा खरीद बिक्री कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त सूचना के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के निर्देशन में थानाध्यक्ष बिहटा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल के साथ बिहटा चीनी मील के पास वाहन चेकिंग किया गया। वाहन जांच में गांजा के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही पीछे मुड़कर भागने लगे। जिसे पुलिस...

Breaking : कोलकाता निर्भया कांड की मृतका के घर पहुंचीं सीबीआई, पूछताछ को 3 नए संदिग्ध तलब

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Breakingकोलकाता निर्भया कांड की मृतका के घर पहुंचीं सीबीआई, पूछताछ को 3 नए संदिग्ध तलब। कोलकाता निर्भया कांड के नाम से सुर्खियों में छाए गत शुक्रवार तड़के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेप और मर्डर का शिकार हुई छात्रा के घर गुरूवार दोपहर सीबीआई की टीमें पहुंची हैं।

सीबीआई ने इस मामले में 3 नए संदिग्धों को पूछताछ के लिए तलब किया है। साथ ही घटना के समय मृत छात्रा के साथ अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर रहे दूसरे जूनियर डॉक्टरों समेत अन्य से भी सीबीआई ने पूछताछ की है। तत्काल सीबीआई के अधिकारियों ने किसी भी निर्णय पर पहुंचने से इंकार किया है और बताया है कि जांच जारी है और जल्द ही सबकुछ साफ हो जाएगा।

फिलहाल सीबीआई अधिकारी मृत छात्रा के मृत माता-पिता से बातचीत कर पूरी घटना के बारे में उनकी बातों को जानने में जुटे हैं ताकि अब तक के जांच में सामने आए तथ्यों व साक्ष्यों में आरोपी या आरोपियों के बारे में कुछ ठोस क्लू मिल सके।

मृत छात्रा के आवासीय इलाके में साढ़े तीन घंटे तक महिलाएं रहीं सड़क पर, मांगा मामले में न्याय

कोलकाता के सोदपुर इलाके में सीबीआई टीमों के पहुंचते ही पूरे इलाके में हलचल देखी गई। सभी की उत्सुकता सीबीआई की ओर से होने वाले आरोपी या आरोपियों के बारे में खुलासे को लेकर है। साथ इस पूरे घटनाक्रम के बारे में भी लोगों की उत्सुकता है कि सीबीआई की जांच में क्या नई बात सामने आने वाली है।

बीते आधी रात को मृत छात्रा के निवास वाले  सोदपुर इलाके में महिलाओं के आंदोलन के तहत भारी भीड़ जुटी थी और न्याय की मांग की गई थी। सभी महिलाओं के लिए भयमुक्त माहौल की मांग कर रहे थे।

रात 11.55 बजे आंदोलन का समय नियत था लेकिन सोदपुर इलाके में बीटी रोड तक बीती रात साढ़े 9 बजे से ही भारी भीड़ जुटने लगी थी जिसमें महिलाओं और बालिकाओं का हुजूम सबसे ज्यादा था। मौके पर भारी संख्या में महिला पुलिस बल के साथ रिजर्व पुलिस फोर्स भी पूरे समय तैनात रही।

देर रात करीब 1बजे तक महिलाओं के कार्यक्रम में समवेत स्वर में मृत छात्रा के लिए न्याय की मांग की गई एवं आरोपी के लिए ऐसी सजा की मांग की गई कि आइंदा कोई किसी बालिका या महिला पर गलत नीयत लाए तो रुह कांप जाए।

आरजी कर अस्पताल में आधी रात को आंदोलन की आड़ में भीड़ ने किया तांडव

बीते आधी रात को कोलकाता की सड़कों पर ‘रात हमारी है’ आंदोलन के तहत सड़कों पर महिलाएं उतरीं तो घटना से नाराज भीड़ का एक बड़ा तबका आरजी कर अस्पताल के पास हिंसक हो उठा।

बीते आधी रात यानी करीब रात के 12 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने से महिलाओं का हुजूम शंखध्वनि करते हुए अपनी मांगों का पोस्टर लहराते हुए विरोध जुलूस निकालते हुए गुजर ही रहा था कि तभी अचानक लाठियों और लोहे के रॉड हाथों में लिए एक अलग भीड़ पूरी नाराजगी में भरे अंदाज में वहीं पर पहुंचीं और अस्पताल की ओर पुलिस द्वारा बनाए गैरी बैरीकेड को तहस-नहस करते हुए उसके ऊपर चढ़ी।

फिर तो शुरू हुआ नाराज भीड़ का भयंकर तांडव। पुलिस वाले सामने मिले तो भीड़ ने उन्हें ही धुन दिया और इमरजेंसी वार्ड, ईएनटी समेत तमाम विभागों में तोड़फोड़ की गई जिससे वहां विरोध कर रहे मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ भरती मरीज और उनके तीमारदार भी जान बचाने को भागते नजर आए।

करीब घंटे भर बाद पुलिस ने जैसे-तैसे हालात को काबू किया। तांडव के घंटों बाद अब कोलकाता पुलिस ने बीती रात हुए बलवे में शामिल रहे 50 उपद्रवियों के फोटो वीडियो फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर जारी कर दिए हैं और उनकी गिरफ्तारी में आम जन का सहयोग मांगा है।

प्रदर्शनकारी छात्रों से बोले राज्यपाल- आपके साथ हूं और आपको न्याय मिलेगा, निश्चिंत रहें

राज्यपाल सीवी आनंद बोस गुरूवार की सुबह अचानक तांडव स्थल यानी आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और बीते आधी रात को मचे तांडव के बाद के हालात का जायजा लिया। साथ ही छात्रा की मौत के बाद से परिसर में आंदोलन कर रहे मेडिकल विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे सीधी बातचीत भी की।

मेडिकल छात्रा की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने राज्यपाल को घेर लिया और उनसे उनकी ओर से इस मामले में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सवाल दागने शुरू किए और बीती रात हुए तांडव के बारे में भी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में में जानना चाहा।

राज्यपाल ने छात्रों को शांत कराते हुए कहा कि – ‘मैं आपके साथ हूं। आपको न्याय मिलेगा। हम सभी आपके साथ है। हम सभी को इस मामले में मिलकर काम करना होगा।…फिलहाल हमें हालात को देखने और समझने दीजिए कि बीती रात क्या हुआ, किसने किया और कौन लोग थे। उसके बाद फिर आपसे वार्ता करूंगा और आपके विचारों को सुनने और जानने के बाद ही हम कोई कदम उठाएंगे, इतने के लिए निश्चिंत रहें’।

कोलकाता निर्भया कांड की पीड़िता के रिहायशी इलाके में सड़कों पर आधी रात को न्याय की मांग को उमड़ी महिलाएं।
कोलकाता निर्भया कांड की पीड़िता के रिहायशी इलाके में सड़कों पर आधी रात को न्याय की मांग को उमड़ी महिलाएं।

कोलकाता पुलिस को है शक – तांडव करने वालों में  आसपास के इलाके वाले ही

कोलकाता शहर में बीते आधी रात को गत शुक्रवार के तड़के मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर से नाराज महिलाओं ने छात्रा रिमझिम सिंह के आह्वान पर ‘रात हमारी है’ आंदोलन के तहत सड़कों पर उतरकर विरोध मार्च किया था। कोलकाता शहर में यादवपुर, एकेडेमी आफ फाइन आर्टस, कॉलेज स्ट्रीट, नागेरबाजार, श्यामबाजार, दमदम, बेहाला, गरिया आदि इलाकों मे महिलाएं, बालिकाएं और गृहणियां भी आंदोलन में शरीक होने को सड़कों पर उतरी थीं।

इसी बीच आरजी कर अस्पताल के पास भी महिलाओं का विरोध जुलूस निकला। ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘न्याय चाहिए’ वाले नारे लिखे टी शर्ट और सैंडों गंजी पहने नाराज युवकों की जिस भीड़ तांडव मचाया, उसमें घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी शामिल नहीं थे और ना ही ‘रात हमारी है’ आंदोलन में शामिल महिलाओं का मौन समर्थन करे लोगों का हुजूम शामिल था।

ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आरजी कर अस्पताल में घटना की नाराजगी की आड़ में महिलाओं के आंदोलन को मुखौटा बनाकर तांडव करने वाले कौन थे। इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ने के क्रम में पुलिस को कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं।

उनमें से पहला तो यह कि तांडव करने वाले अराजक तत्व थे और वे किसी के बेहिसाब उकसावे पर अचानक महिलाओं के लोकतांत्रिक विरोध मार्च को ढाल बनाकर उतरे थे और उन्हीं लोगों ने तांडव मचाया लेकिन जब तक पुलिस संभली तब तक वे मौके से ‘रात हमारी है’ आंदोलनकारी महिलाओं की आड़ में छुपकर मौके से भाग निकले।

तांडव के थमने के घंटों बाद अब वीडियो फुटेज को खंगाले जाने पर मिला है कि उपद्रव करने वाले अधिकांश लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के आसपास के ही थे।

इनमें से अधिकांश दमदम, टाला, सिंथी और दक्षिणदाड़ी इलाके के कुछ लोग चिन्हित भी हुए हैं और पुलिस उनकी तलाश में भी जुट गई है लेकिन इस समय वे सभी भूमिगत हो गए हैं।

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel