BREAKING : लालू प्रसाद यादव ने रिम्स में शिफ्ट करने की दी अर्जी

रांची : डोरंडा ट्रेजरी मामले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद लालू के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी है. लालू प्रसाद यादव ने रिम्स में शिफ्ट करने के लिए अर्जी दी है. उन्होंने कोर्ट में स्वास्थ्य का हवाला दिया है. लालू की ओर से इस बात के लिए आवेदन दिया गया है कि उन्हें रिम्स में रखा जाए, क्योंकि उनकी तबीयत खराब रहती है. इस पर कोर्ट सुनवाई करेगी और संभावना है कि जेल से उन्हें शाम को रिम्स भेजा जाएगा.

बता दें कि चर्चित चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में 99 आरोपी में से 24 आरोपियों को गवाह के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज सुधांशु कुमार शाही की अदालत ने फैसला सुनाया. डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को 21 फरवरी को अदालत सजा सुनाएगी. लालू यादव को वीडियो कांफ्रेंसी के जरिए सजा सुनाई जाएगी.

चारा घोटाला के 5वें केस में भी लालू प्रसाद यादव को अदालत ने दोषी करार दिया है. बता दें कि तीन साल से ज्यादा सजा होने पर लालू यादव ऊपरी कोर्ट जा सकते हैं. अगर तीन साल से कम सजा होती है तो उनको जमानत मिल सकती है.

यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. फिलहाल सजा का ऐलान होना बाकी है. अगर तीन साल से कम की सजा होती है तो यहीं से लालू को जमानत मिल जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो लालू को कस्टडी में लिया जाएगा.

लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने CBI को एफिडेविट जमा करने का दिया वक्त

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =