Desk. पीडब्ल्यूडी सड़क के पास रविवार शाम भूस्खलन के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना में कई अन्य भी घायल हो गए। यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुद्वारा मणिकरण साहिब के सामने पीडब्ल्यूडी सड़क के पास हुआ।
भूस्खलन से छह लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, भूस्खलन शाम करीब 5 बजे हुआ, जब सड़क के किनारे बैठे लोग मलबे के साथ गिरे एक बड़े पेड़ की चपेट में आ गए। घायलों को आगे के इलाज के लिए जरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाला एक व्यक्ति, एक कार सवार और मौके पर मौजूद तीन पर्यटक शामिल हैं।
बचाव और राहत कार्य जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पर मौजूद है, जो बचाव और राहत कार्यों में जुटा है। वहीं अग्निशमन विभाग की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है। पुलिस अभी तक मृतकों की पहचान नहीं कर पाई है।
Highlights