पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दानापुर थाना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में भीषण आग लगी। आग की लपटे इतनी भयानकर थी कि पूरी पुलिस चौकी जलकर खाक हो गयी। अभी तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी है। आग लगने के बाद आसपास में लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। 20 मिनट में सगुना मोड़ पुलिस चौकी जलकर राख हुआ। 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तबतक सब जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बात आग पर काबू पाया। इस मौके पर पटना सीटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। आग की वजह से क्या-क्या नुकसान हुआ है ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने साफतौर पर कहा कि कोई कागजात नहीं जले हैं लेकिन तीन रायफल जल गए हैं।
चंदन कुमार तिवारी और रजत कुमार की रिपोर्ट