डिजीटल डेस्क : Breaking – झारखंड की युवती से शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते मौलवी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में झारखंड की युवती से शादी कराने के लालच में इंजीनियर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है।
यह वाकया गाजियाबाद के वेवसिटी थाना क्षेत्र का है। इसमें में सिविल इंजीनियर से लाखों की रकम ऐंठने एवं उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार मौलवी बुलंदशहर के नीमखेड़ा का निवासी है।
इंजीनियर की पत्नी ने दी पुलिस को दी जानकारी तो हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक विवाहिता ने गत 19 सितंबर को वेवसिटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मौलवी अब्दुल उसके पति का धर्म परिवर्तन कराना चाहता है। वह उनपर तलाक देने का दबाव बना रहा है और उनकी दूसरी शादी झारखंड की अविवाहित युवती से कराने की बात कह रहा है।
आरोपी मौलवी ने सिविल इंजीनियर का पत्नी से तलाक कराकर उसकी दूसरी शादी कराने का लालच दिया था। उसकी बातों में आकर इंजीनियर ने उसकी बातों पर अमल करना भी शुरू कर दिया था। पुलिस ने पूरे प्ररकण की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऑडियो मिले, जिसमे मौलवी खुद अपने धर्म को श्रेष्ठ बताकर दावा कर रहा है कि यदि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया तो उसके सभी संकट दूर हो जाएंगे। यही नहीं, पता चला कि आरोपी मौलवी इंजीनियर को झारखंड की युवती से शादी कराने का झांसा देकर उसके मकान को बिकवाने का भी दबाव बना रहा था।
पुलिस को आरोपी के पास से धर्म परिवर्तन कराने और अपने धर्म को श्रेष्ठ बताने जैसे कई ऑडियो भी मिले हैं।
पत्नी की चल रही डायलसिस, इसलिए झाड़-फूंक के बहाने संपर्क आया था मौलवी
गाजियाबाद के डीसीपी को दिए शिकायती पत्र में विवाहिता ने गत 19 सितंबर को बताया कि उनकी अपनी किड़नी खराब है। इसलिए उनकी लंबे समय से डायलसिस चल रही है। इसलिए उनके पति भी मानसिक रूप से काफी समय से परेशान चल रहे हैं।
पिछले दिनों उनको एक परिचित ने मौलवी के बारे में बताया और दावा किया कि मौलवी झाड़ फूंक और देशी दवा से सभी बीमारियों का इलाज करते हैं। बस उसी बहाने इंजीनियर पति आरोपी मौलवी के संपर्क में आया।
आरोपी मौलवी ने पहले कुछ दवाएं दीं। उसके बाद उसने उनके पति को अपने झांसे में ले लिया और उनका ब्रेनवॉश करने लगा। आलम ऐसा हुआ कि थोड़े ही दिनों में इंजीनियर ने हर काम मौलवी से पूछकर करना शुरू कर दिया। उसी क्रम में उसने अपने धर्म के रीति रिवाजों को छोड़ दिया और दूसरे धर्म को अपनाने का पूरा मन बना लिया।
आरोपी मौलवी उनसे सात लाख रुपये वसूल चुका था और उनके मकान को बिकवाने का दबाव बना रहा था। मौलवी के ही कहने पर इंजीनियर अपनी बीमार पत्नी व बच्चों को छोड़ने को तैयार हो गया था। इस बारे में जब पत्नी को तब पता चला जब आरोपी मौलवी मोबाइल पर इंजीनियर से इस बारे में बात कर रहा था और पत्नी ने पूरी बात सुन ली।
Highlights