Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

विधानसभा चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 4 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले चार नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने इन नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा कि संबंधित नेताओं ने पार्टी की नीति और अनुशासन के विपरीत जाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। शर्मा ने पत्र में लिखा कि आपका यह कार्य पार्टी...

खरना के दिन सोन नदी में डूबे तीन युवक का शव बरामद, इलाके में मातम

Hussainabad : जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। खरना पूजा के दिन सोन नदी में नहाने गए तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह प्रशासन और गोताखोरों की लगातार कोशिशों के बाद तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। जानकारी के अनुसार मृतकों में अंकुश पासवान (22) निवासी- शेरघाटी (बिहार), आदर्श चंद्रवंशी (22) निवासी- इटवा, नवीनगर (बिहार) और रजनीश चंद्रवंशी (23) निवासी- पोखराही (बिहार) शामिल हैं। गहरे पानी में चले गए थे तीनों युवक: रविवार को खरना के अवसर पर युवक सोन नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान वे नदी के गहरे...

चार राज्यों में SIR की आज होगी घोषणा, थोड़ी देर में चुनाव आयोग करेगा ऐलान

चार राज्यों में SIR की आज होगी घोषणा, थोड़ी देर में चुनाव आयोग करेगा ऐलान पटना : चुनाव आयोग आज से देश भर मे होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा करने जा रहा है। इसको लेकर आज थोड़ी देर में आयोग द्वारा ऐलान किया जाएगा। इसका असर आगे होने वाली राज्यों के चुनाव में देखने को मिल सकता है। गौरतलब हो कि अगले साल असम, तामिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। बिहार में आयोग द्वारा एसआईआर का कार्य पूरा किया जा चुका है और अंतिम सूची भी प्रकाशित हो चुकी है।28 अक्टबूर से देश भर...

Breaking : सांसद पप्पू यादव के पिता का पटना AIIMS में निधन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का पटना एम्स में निधन हो गया है। पटना एम्स अस्पताल से किसी ने एक फोटो भी जारी हुआ है जिसमें सांसद पप्पू यादव आईसीयू वार्ड में पिता के थोड़ी बगल में कुर्सी पर बैठे हुए हैं। चेहरे पर पिता का जाने का गम साफ दिखाई दे रहा है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इमोशनल ट्वीट कर लिखा कि मेरी दुनिया उजड़ गई, मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक और मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे। पापा आपके बिना कुछ नहीं।

आपको बता दें कि आठ दिन पहले नौ सितंबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। एपने एक्स अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा था कि मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं। कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं। जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं। मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है।

यह भी देखें :

पटना एम्स से पिता का पार्थिव शरीर लेकर निकले पप्पू यादव

पप्पू यादव और उनका पूरा परिवार इस समय गहरे शोक में है। उनके साथ उनकी मां शांति प्रिया, पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, बेटे सार्थक रंजन, बेटी प्रकृति रंजन, और बहन डॉ. अनीता रंजन सहित परिवार के अन्य सदस्य पटना एम्स में मौजूद थे। आज सुबह आठ बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना एम्स से उनके पैतृक गांव खुर्दा मधेपुरा ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Pappu Yadav Father 1 1 22Scope News
पटना एम्स से पिता का पार्थिव शरीर लेकर निकले पप्पू यादव

यह भी पढ़े : सांसद पप्पू यादव के पिताजी की तबीयत खराब, लगातार अस्पताल जाकर ले रहे हैं हालचाल

विवेक रंजन की रिपोर्ट 

Related Posts

महागठबंधन का घोषणापत्र तैयार, कल होगी जारी, राहुल नहीं रहेंगे मौजूद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र तैयार कर लिया है। पटना में कल यानी 28 अक्टूबर की शाम 4.30...

विधानसभा चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 4 नेताओं को...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले चार नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी...

छठ बाद बढ़ेगा चुनावी घमासान, पीएम मोदी करेंगे रोड शो, राहुल-प्रियंका...

छठ बाद बढ़ेगा चुनावी घमासान, पीएम मोदी करेंगे रोड शो, राहुल-प्रियंका करेंगे धुआंधार प्रचार पटना : बिहार में नेताओं का चुनावी दौरे का घमासान बढ़ने...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel