Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Breaking : सांसद पप्पू यादव के पिता का पटना AIIMS में निधन

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का पटना एम्स में निधन हो गया है। पटना एम्स अस्पताल से किसी ने एक फोटो भी जारी हुआ है जिसमें सांसद पप्पू यादव आईसीयू वार्ड में पिता के थोड़ी बगल में कुर्सी पर बैठे हुए हैं। चेहरे पर पिता का जाने का गम साफ दिखाई दे रहा है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इमोशनल ट्वीट कर लिखा कि मेरी दुनिया उजड़ गई, मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक और मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे। पापा आपके बिना कुछ नहीं।

आपको बता दें कि आठ दिन पहले नौ सितंबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। एपने एक्स अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा था कि मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं। कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं। जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं। मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है।

यह भी देखें :

पटना एम्स से पिता का पार्थिव शरीर लेकर निकले पप्पू यादव

पप्पू यादव और उनका पूरा परिवार इस समय गहरे शोक में है। उनके साथ उनकी मां शांति प्रिया, पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, बेटे सार्थक रंजन, बेटी प्रकृति रंजन, और बहन डॉ. अनीता रंजन सहित परिवार के अन्य सदस्य पटना एम्स में मौजूद थे। आज सुबह आठ बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना एम्स से उनके पैतृक गांव खुर्दा मधेपुरा ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Breaking : सांसद पप्पू यादव के पिता का पटना AIIMS में निधन
पटना एम्स से पिता का पार्थिव शरीर लेकर निकले पप्पू यादव

यह भी पढ़े : सांसद पप्पू यादव के पिताजी की तबीयत खराब, लगातार अस्पताल जाकर ले रहे हैं हालचाल

विवेक रंजन की रिपोर्ट