Breaking : सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे नड्डा

Breaking : सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे नड्डा

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी 28 सितंबर अभी थोड़ी देर पहले राजधानी पटना पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगल पांडे, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और मेयर सीता साहू सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा सबसे पहले सप्तमूर्ति पर मल्यार्पण किया और उसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। थोड़ी देर बाद पार्टी दफ्तर में ही जेपी नड्डा पैरालंपिक में जीते खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

नड्डा ने बिहार स्थित शहीद स्मारक परिसर में सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पटना बिहार स्थित शहीद स्मारक परिसर में सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर सात अमर बलिदानियों को नमन किया। 1942 में अगस्त क्रांति के दौरान माँ भारती के स्वाधीनता के लिए शहीद हुए देश के महान सपूतों की साहस, शौर्य व राष्ट्रभक्ति सदैव प्रेरणीय है।

उन्होंने जहां ओलंपिक्स को पूरी प्राथमिकता दी, वहीं पैरालंपिक को भी मुख्यधारा में लाने का काम किया। जब आप प्रतियोगिता में जाते हो तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपकी मुलाकात होती है और जब आप प्रतियोगिता से वापस लौटते हैं, तब भी आप सबकी प्रधानमंत्री से मुलाकात होती है। आप सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों को कितनी तवज्जों दी है। एक समय देश में खेल को कोई प्राथमिकता नहीं मिलती थी। लेकिन जब से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने, उन्होंने खेल को विशेष महत्व दिया। ओलंपिक में हमारी भागीदारी बढ़े, इसके लिए उन्होंने विशेष योजना बनाकर काम किया।

नड्डा ने बिहार स्थित शहीद स्मारक परिसर में सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बीजेपी के सांसद-विधायकों की बैठक खत्म

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक खत्म हो गई है। उन्होंने पार्टी दफ्तर में ही तमाम सांसद और विधायकों को सख्त निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने सदस्यता अभियान को तेज करने की सलाह दी है। बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी के नेता नीरज कुमार बबलू ने सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा बयान देते हु्ए कहा कि भाजपा एक करोड़ का लक्ष्य पार करेगी।

 

यह भी पढ़े : एकदिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं जेपी नड्डा

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: