पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अभी थोड़ी देर पहले बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, संगठन महामंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से मंत्री मंगल पांडे के आवास पर गए।
आपको बता दें कि छठ के मौके पर जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा के तट पर अस्तलाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लेंगे। वोट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेपी नड्डा पटना के छठ घाटों का भ्रमण भी करेंगे। साथ ही शाम को बिहार की स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा के आवास पर जाएंगे।
यह भी पढ़े : एकदिवसीय दौरे पर आज पटना आ रहे हैं जेपी नड्डा
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट