पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर थोड़ी देर पहले पटना पहुंच गए हैं। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट में बने आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भागलपुर जाएंगे जहां जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के तमाम बडे नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। नड्डा सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा 188 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 850 करोड़ की लगात से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित बीजेपी के तमाम मंत्री, सासंद और विधायक भी मौजूद रहे।
यह भी देखें :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज पटना में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं कल भी वह दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। वहीं संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि उनके आने से बिहार को काफी फायदा होगा। वहीं चुनाव की तैयारी पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि बीजेपी का संगठन हर समय तैयार रहता है।
यह भी पढ़े : मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- आम जनता की तकलीफों का रखें विशेष ध्यान
विवेक रंजन की रिपोर्ट