Breaking : सरकारी विद्यालय में दवा का डोज लेते ही करीब 600 बच्चे बीमार

Breaking : सरकारी विद्यालय में दवा का डोज लेते ही करीब 600 बच्चे बीमार

कैमूर : 600 बच्चे बीमार – बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर आ रही है। कैमूर में आज से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हुआ। कैमूर के सरकारी विद्यालय में दवा का डोज लेते ही करीब 600 बच्चे बीमार हुए। चक्कर आने के साथ ही बेहोश होने की शिकायत आ रही है। नुवाओ दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालय के सैकड़ों बच्चों का दुर्गावती और नुआंव पीएचसी में आने का तांता लगा। जिला मुख्यालय भभुआ से दर्जनों एम्बुलेंस रवाना हुआ।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रथम दिन प्रथम डोज़ लेने के बाद बेहोश होने वाले बच्चों का अस्पताल आने का सिलसिला जारी है। उधर मोहनिया दुर्गावती रामगढ़ नुआवो और प्रखण्ड के पीएचसी में सैंकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई है। इससे पहले की हालात बे काबू हो उससे बचने के लिए सदर अस्पताल अलर्ट मॉड में आ गया है।

बताया जाता है कि स्तिथि गंभीर होने के कारण करीब 10 बच्चों को अभी अभी सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है। हालांकि चिकित्सक खुल कर कुछ भी बोलने से बच रहे है दबी जुबान सामने आ रहा है कि हायर अस्पताल उचित इलाज के लिए भेज जा सकता है

सरकारी विद्यालय में दवा का डोज लेते ही करीब 600 बच्चे बीमार

तरह तरह की फैल रही अफवाहों का बीच स्वास्थ विभाग और कैमुर प्रशासन को आगे आना पड़ा है। चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा हाथ जोड़ कर अपील की जा रही है। चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा भारी संख्या में जमा भीड़ से अपील की गई है की फाइल एरिया के दोस्त से कोई रिएक्शन नहीं हुआ है गलतफहमी से बचें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा लग रहा है तो अपने-अपने बच्चों को बिस्किट पानी पिलाई दो चीनी चम्मच एक चौथाई नमक मिलाकर पानी का गोल दिलाई।

उन्होंने अपील की कि गांव के लोग भीड़ न लगे यहां पर जो भी बच्चे इस तरह की शिकायत लेकर किया है। उनको भी इसी तरह का दावा पिलाया जा रहा है। सभी ठीक हैं इस बीच एसडीएम मोहनिया का भी एक बड़ा बयान आना आया है। उन्होंने कहा है की दवा खाने से कहीं कोई रिएक्शन नहीं हुआ। कोई बच्चे बीमार नहीं सभी बच्चे स्वस्थ हैं। घबराएं नहीं अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो मैं खुद यहां पर मौजूद हूं।

स्वास्थ्य विभाग के हर एक टीम तैयार है किसी तरह की कोई बात नहीं है। इस बीच गंभीर अवस्था मे रामगढ़ से करीब 10 बच्चों को उचित इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: