Breaking News : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में वोट बहिष्कार, सुघराइन के चार बूथों पर शून्य मतदान, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को बनाया मुद्दा

Breaking News : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में वोट बहिष्कार, सुघराइन के चार बूथों पर शून्य मतदान, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को बनाया मुद्दा

दरभंगा : जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र (78) के सुघराइन पंचायत में आज मतदान पूरी तरह ठप रहा। लगातार उपेक्षा और सड़क नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया।

सरकारी उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

ग्रामीणों के विरोध का असर इतना गहरा रहा कि बूथ संख्या 284 (उत्तमित मध्य विद्यालय सुघराइन दक्षिणी भाग), 285 (उत्तमित मध्य विद्यालय सुघराइन उत्तरी भाग), 286 (रेज़्ड प्लेटफ़ॉर्म/हेलिपैड) और 287 (उत्तमित मध्य विद्यालय सुघराइन मध्य भाग)—चारों बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन लगातार सरकार और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से वे नाराज़ हैं। इसी कारण एकमत होकर पूरे गांव ने मतदान का बहिष्कार किया।

ग्रामीणों का ऐलान, सड़क निर्माण की ठोस घोषणा तक जारी रहेगा विरोध

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस घोषणा नहीं होती, इसी तरह लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से स्थिति को समझने और समाधान की बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :  अररिया की रैली में बोले PM मोदी, ‘बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार’

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

 

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img