Monday, September 29, 2025

Related Posts

Breaking : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 34 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना :  बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पुराने सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो कि खत्म हो गई है। बैठक में कुल 34 एजेंडों पर मुहर लगी है। पहले यह बैठक शाम चार बजे तय थी, लेकिन अंतिम क्षणों में समय बदलते हुए इसे प्रातःकाल कर दिया गया। यह बैठक लगभग 17 दिनों के अंतराल पर हो रही है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ गई है।

Goal 5 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

नीतीश कैबिनेट में लिए गए प्रमुख फैसले

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत खपत में प्रति इकाई निर्धारित अनुदान की राशि के लिए 15,995 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के अनुपालन में पश्चिमी चंपारण जिले के अंचल मधुबनी, वैशाली जिले के अंचल गौरौल, बेगूसराय जिले के अंचल शाम्हों, गया जिले के अंचल इमामगंज, कैमूर जिले के अंचल अघौरा, बांका जिले के अंचल कटोरिया, मुंगेर जिले के अंचल असरगंज और जमुई जिले के अंचल चकाई में प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए शिक्षक श्रेणी के 526 पदों के सृजन किया गया है।

यह भी देखें :

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान चिकित्सा सेवा संशोधन नियमावली 2013 के नियम 14 (i)में संशोधन करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 244 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार पशु चिकित्सा सेवा संवर्ग के पूर्व से स्वीकृति कल 2159 पदों को नियमावली में चिन्हित पदसोपान के अनुरूप पुनर्गठन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत गठित एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु 35,27,38,344 रुपए के अनुमानित वार्षिक लागत वयय पर कुल 663 विभिन्न कोटि के गैर तकनीकी पदों का सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़े : कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर, आज बदल सकती है लाखों कर्मचारियों की किस्मत!

महीप राज की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe