Highlights
Ranchi : राजधानी रांची के मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित BIT Mesra कॉलेज के एक छात्र की मौत की सूचना आ रही है। कुछ दिनो पहले छात्रों के दो गुटो में हुई मारपीट में छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसके बाद आज छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BIT Mesra : 14 नवंबर की रात छात्रों के दो गुटो में हुई थी मारपीट
बता दें कि 14 नवंबर की रात को BIT Mesra पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट में छात्रों के दो गुटों के मारपीट बीच हुई थी। इस मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसके बाद घायल छात्र को उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। आज इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजन घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।