Desk. पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक भयानक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से करीब 20 से 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दौरान ट्रक और कंटेनर के बीच फंसी एक कार में आग लग गई, जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
7 लोगों की मौत, कई घायल
जानकारी के मुताबिक, इस सड़क दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 5 कार सवार, ट्रक और कंटेनर के दोनों ड्राइवर शामिल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह कंटेनरों के बीच दब गई और आग लगने के कुछ ही सेकंड में कार लपटों में घिर गई।
पुणे-नासिक हाईवे पर जाम
हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
Highlights




























