रांची. खबर राजधानी रांची से है। पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री के साथ हो रही वार्ता खत्म हो गयी है। इसमें कोई फैसला नहीं निकला है। अब 10 दिनों बाद इस मामले पर फिर से वार्ता होगी।
जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट भवन स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय में आज शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता चल रही थी। यह वार्ता वेतनमान, ईपीएफ, अनुकंपा पर नौकरी, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा और सीटेट सफल पारा शिक्षकों को आंकलन परीक्षा में छूट देने समेत अन्य मांगों को लेकर हो रही थी।
बैठक में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, शिक्षा सचिव समेत अन्य मौजूद रहे।