Breaking : PM मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, बिहार के 49 रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, स्वीडन, यूके जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है। भारत ने अकेले नौ साल में रेल ट्रैक बनाए हैं। देश का लक्ष्य है कि सुलभ और सुखद भी हो। प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। हजारों स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध होगा। पीएम मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित रेलवे स्टेशन होंगे।

आपको बता दें कि पटना जिला के फतुहा रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं। साथ ही कई और नेता और कार्यकर्ता वहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

Ravishankar Prasad 2 22Scope News

वहीं आजादी के अमृत काल में बाढ़ स्टेशन को ‘अमृत-स्टेशन’ के रूप में चयनित किया गयाl अब बाढ़ स्टेशन भी विश्व स्तरीय स्टेशनों में शामिल होगा। प्रधानमंत्री छह अगस्त को वर्चुअल शिलान्यास किया। दानापुर मंडल में 13 स्टेशन चयनित किया गया है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई। इस दौरान बाढ़ रेलवे स्टेशन का सूरत बदलने की कवायत के लिए आधारशिला रखा गया। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कि विकास देश में एक बार फिर जीत दिलवाएगी। स्टेशन परिसर का बेहतर रखरखाव, यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं, रेलवे स्टेशन का सौंदर्य करण, नए भवन, वृक्षारोपण एवं प्लेटफार्म का जीर्णोद्धार सहित कई कार्य किए जाएंगे। जिसके लिए सरकार ने राशि भी मुहैया करवा दी है।

https://youtu.be/EISGH0GfvLA

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img