पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर आवास पर पहुंचे। सबसे पहले अपने नेता स्व. सुशील मोदी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी सीधे वहां से बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचे। बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी दफ्तर में सभी बड़े नेता मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घूम-घूमकर संवाद कर रहे हैं और सुझाव मांग रहे हैं। इसमें पार्टी के तमाम नेता के साथ मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल मौजूद हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय से सीधे वह राजभवन जाएंगे जहां आज वह रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल से सीधे पटना पहुंचे हैं। पीएम मोदी लोकसबा के लिए जबदरस्त चुनावी प्रचार कर रहे हैं। कल यानी 21 मई को बिहार में दो चुनावी जनसभा करेंगे। वह सबसे पहले मोतिहारी और उसके बाद महाराजगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : दिवंगत नेता सुशील मोदी के घर पहुंचे प्रधानमंत्री
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट