Ranchi : झारखंड के पूर्व सीएम और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने फिर से एक बार बीजेपी की सदस्यता का शपथ लिया। शपथ से पहले रघुवर दास बाइक पर सवार होकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बाबूलाल मरांडी, नीरा यादव, अमर कुमार बाउरी सहित कई बड़े नेता और सैंकड़ों की संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।
Breaking : 45 साल के बाद दोबारा बीजेपी के हुए रघुवर
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही रघुवर दास ने उड़ीसा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से उनके फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने के आसार थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रघुवर दास को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। करीब 45 साल के बाद रघुवर दास ने आज फिर से बीजेपी की सदस्यता ली है।