Breaking : RJD संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, पारस-सहनी पर कोई चर्चा नहीं

Breaking : RJD संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, पारस-सहनी पर कोई चर्चा नहीं

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर पटना स्थित राबड़ी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, श्याम रजक, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सर्वसम्मति से लालू यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया।

बता दें कि बैठक में कहा गया कि राजद समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेगी, उसके बाद फैसला लिया जाएगा। टिकट के लिए और उम्मीदवार के लिए भी फैसला लालू यादव लेंगे। रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जो प्रस्ताव आ रहा है उस पर फैसला लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया।

वहीं राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बैठक में जो प्रस्ताव संसदीय दल की बैठक में पास हुआ उसमें यह फैसला लिया गया कि लालू यादव ही अंतिम फैसला लेंगे। वहीं इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बिहार और अन्य राज्य में भी लालू यादव तय करेंगे।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: