‘जनता से नाक रगड़ कर माफी मांगे BJP के लोग’

रोहिणी के नामांकन में शामिल होंगे तेजस्वी, फिर करेंगे चुनावी जनसभा

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दनादन चुनावी प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के द्वारा यह बयान देने की जब चुनाव की गिनती होगी तो तेजस्वी यादव घर में बंद हो जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बेकार की बातें करती है काम की बात नहीं करती है।

22Scope News

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले काम की बात कर ही नहीं सकते हैं। हम पांच लाख नौकरी दिए मेरे निकलते ही पेपर लीक हो गया। एक लाख बहाली बचा हुआ है। उसमें और तीन लाख बहाली जो प्रक्रियाधिन करके आए थे वह नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं। एक नहीं दो-दो डिप्टी सीएम बने हैं। काम कुछ नहीं कर रहे हैं सिर्फ बकवास कर रहे हैं। नौकरी, पलायन, गरीबों, महंगाई, किसान की आय दुगुनी और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में यह भाजपा के लोग बात ही नहीं कर सकते हैं। खाली दिनभर बेकार की बातें करते हैं कोई इनकी बातों का मतलब नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की बातों को समझो मेरा केवल भाजपा के लोगों से और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल है। मेरा जो चार लाख नौकरी बचा हुआ है उसका बहाली क्यों नहीं निकाल रहे हैं। सभी विभागों में जो नौकरियां हैं वह निकालना चाहिए। जब बीजेपी को बहुमत मिला था तो उन्होंने नौकरी क्यों नहीं दी। हम 17 महीने में आए तो पांच लाख लोगों को नौकरी दी। अब तीन लाख जो स्वास्थ्य विभाग की नौकरी बची हुई है वह क्यों नहीं दे रहे हैं।

राहुल गांधी के द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। भाजपा के लोग महान जनता से माफी मांगना चाहिए। साल में दो करोड़ नौकरी देंगे, खाता में 15 लाख देंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। नही किए है वह माफी मांगे जो वादा करके वह 10 साल वोट लिया और राज किया है। केंद्र में भी और राज्य में भी। 17 साल से बिहार में क्या काम किए हैं। 40 में से 39 सांसद बिहार में कौन सा काम किए हैं। जनता से नाक रगड़ कर बीजेपी के लोगों को माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, बोले- देश में इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: