Breaking: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Desk. खबर खेल जगत से है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि वे वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दी।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की फोटो शेयर करते हुए कहा, “सभी को नमस्कार। मैं बस यह साझा करना चाहूंगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”

ये रहा टेस्ट कैरियर

रोहित शर्मा ने 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20आई से संन्यास ले लिया था। उम्मीद है कि वह 2027 एकदिवसीय विश्व कप तक एकदिवसीय मैच खेलना जारी रखेंगे, जो अफ्रीका में खेला जाएगा। रोहित ने 67 मैचों में 4,301 रन बनाकर अपना टेस्ट करियर समाप्त किया है। उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 12 में जीत मिली और नौ में हार का सामना करना पड़ा।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img