Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप सब के संज्ञान में विषय है गोड्डा जिले के लालमटिया में सूर्या हांसदा को पुलिस मार देती है। बाद में उसे एनकाउंटर बताती है। इसी को लेकर बीजेपी ने एक जांच कमेटी बनाई। घटना की वास्तविक स्थिति क्या है इसकी जानकारी ली गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : पूर्व सीएम चंपई सोरेन के हाउस अरेस्ट पर बीजेपी ने की निंदा, कहा-घटना शर्मनाक आपातकाल की याद दिला रहा…
Breaking : गलत अधिकारी और माफिया के लिए कांटे बन चुके थे सूर्या हांदसा
17 अगस्त को जांच कमेटी के सदस्य सूर्या हांसदा के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की। उसमें उन्होंने जो जानकारी थी उसके मुताबिक, सूर्या हांसदा राजनीति के सामाजिक व्यक्ति थे। उस क्षेत्र में कोयला, पत्थर, बालू की लूट मची हुई थी या फिर आदिवासियों की प्रताड़ना का वह मुखर होकर विरोध करते थे। गलत अधिकारी और माफिया के लिए वह कांटे बन चुके थे, उन्हें समाप्त करने की साजिस रची जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Breaking : चंपाई सोरेन की हाउस अरेस्ट के बाद बिफरे बाबूलाल कहा-हेमंत सरकार यहां आतंक फैलाने की कोशिश कर रही है…
Breaking : गिरफ्तारी में भारतीय न्याय संहिता का पालन नहीं किया गया
मुख्यमंत्री के खासमखास आदमी राजनीतिक सभा में कहते हैं कि जो यदि सरकार की बात नहीं सुनेगा उन्हें गोली से मार दिया जाएगा। 10 अगस्त 2025 को देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना से सूर्या हांसदा को उनके रिश्तेदारी के घर से पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। उसके बाद उनके परिजन संपर्क करने की कोशिश करते हैं लेकिन प्रशासन कोई सूचना नहीं देती है।
केस गोड्डा जिला में चल रहा है लेकिन गिरफ्तारी देवघर जिले से होती है। नियम के अनुसार मजिस्ट्रेट के सामने उन्हें पेश करना चाहिए था। पुलिस ने कोई भी औपचारिकता को पूरी नहीं की, एक प्रकार से गिरफ्तारी में भारतीय न्याय संहिता का पालन नहीं किया गया।
Breaking : सुनियोजित तरीके से सूर्या हांसदा की हत्या की गई
आगे उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से सूर्या हांसदा की हत्या की गई है। पुलिस मुठभेड़ की बातें कर रही जो कि सरासर गलत है। यदि सही है तो परिवार और प्रेस को क्यों नहीं जाने दिया गया। इससे समझ में आता है सुनियोजित तरीके से उनकी गिरफ्तारी और हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : सड़कें बनी तालाब, भारी बारिश से हजारीबाग की सड़कों का बुरा हाल
बाबूलाल ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर की कथा रच रही है। किसी को यदि गिरफ्तार करके ले जाते हैं तो हाथ बांध दी जाती है लेकिन तब जाकर गोली कोई कैसे चलायेगा। साहिबगंज, मिर्जाचौकी, गोड्डा सहित जो भी गलत काम होते थे उसका विरोध करते थे। आज स्थिति यह है कि उनके परिवार और वकील डरे हुए हैं। बाबूलाल ने कहा कि बिना विलंब किए हुए राज्य सरकार CBI से जांच करवाये।
वहीं पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा हम लोगों ने अपना रिपोर्ट अध्यक्ष को दिया है। सूर्या हंसदा एनकाउंटर को प्रेस को जाकर देखना चाहिए। जहां एनकाउंटर हुआ वहां खून की एक बूंद भी नहीं है। पूरे शरीर में टॉर्चर करने का निशान था। मिर्जाचौकी एक बहुत बड़ा पॉइंट है इसका घटना का। गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में हुकूमत पिक्चर जैसी जिंदगी चल रही है।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Ramgarh : मैं मयंक सिंह नहीं हूं…आरोपी ने खुद को गैंगस्टर Mayank Singh मानने से किया इनकार…
Deoghar : स्वीमिंग पुल में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने…
Ranchi Crime : नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दिल्ली से जुड़े गिरोह का खुलासा-दो गिरफ्तार
Ramgarh : अवैध कोयला खनन को लेकर जिला प्रशासन की छापेमारी, एक साथ तीन जगहों पर रेड…
Ranchi : रांची विश्विद्यालय में सेमेस्टर-4 भूगोल की कॉपी गायब! आजसू ने कर दी तालाबंदी
Highlights