पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद अभी-अभी प्रेस कांफ्रेंस कर रह हैं। शिक्षक बहाली के दूसरे फेज को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। लाखों अभ्यर्थी की निगाहें इस पर टिकी हुई है। बता दें शुक्रवार को बिहार सरकार की तरफ से भी बहाली प्रक्रिया को लेकर राशि आवंटन कर दी गई है। इसके बाद से ही आयोग एक्शन में आ गई है। कुल 54 हजार 780 पदों पर भर्ती होगी।
अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि पहले शिक्षक विभाग की अध्यक्षता पर नियुक्ति होगी। शिक्षक बहाली फेज-2 में ऑनलाइन फार्म पांच नवंबर से आवेदन भरी जाएगी। वहीं अंतिम तारीख 25 नवंबर तक है। 25 नवंबर के बाद से आवेदन में सुधार नहीं होगा। वहीं परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कक्षा छह से आठ तक 16,140 पदों पर बहाली होगी। वहीं कक्षा नौ से 10 तक में 18,877 पदों पर बहाली होगी। उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18,577 पदों पर बहाली होगी। निबंधन भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। आवेदन पत्र में जो भाषा चुनेंगे वहीं भाषा फाइल होगी। सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में सुधार नहीं होगा। सभी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी। कुल 150 नंबर की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होगी। शिक्षक अभ्यर्थियों को दो घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।
बता दें कि परीक्षा के लिए अब 30 अंक का क्वालीफाइंग भाषा का पश्न होगा। सामान्य अध्यन के 40 अंक की परीक्षा होगी जबकि विषय के 80 अंक की परीक्षा ली जाएगी। एक ही पेपर में तीनों समाहित होंगे। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत होंगे। प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित वर्ग छह से ऐछ के लिए कुल पद 234 है। माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित टीजीटी कक्षा नौ और 10 के लिए कुल 248 पद हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित पीजीटी यानी 11 और 12 कक्षा के लिए कुल पद 403 निर्धारित किए गए हैं। प्रधानाध्यापक के लिए कुल पद 31 पद हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट