कोलेबिरा. बड़ी खबर कोलेबिरा से आ रही है। थाना क्षेत्र के टूटीकेल में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां इलाज जारी है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि बारिश के दौरान लगातार वज्रपात से मानव क्षति का मामला सामने आता रहता है। इससे पहले कुछ दिन पहले भी चांडिल में वज्रपात से लोगों की मौत का मामला सामने आया था।
अपडेट जारी है…