Highlights
Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-3 मोड़ पर मंगलवार रात करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक निजी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- UP News : अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार…

Breaking : घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सेक्टर-3 की ओर से मुख्य सड़क की तरफ आ रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बिना हॉर्न दिए सीधे कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार लोग भीतर ही फंस गए।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का सबसे बड़ा कदम, पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश सहित…
शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायलों को कार से बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची धुर्वा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–